बदायूं, जून 28 -- दहगवां, संवाददाता। नगर पंचायत दहगवां का रहने वाला एक युवक पत्नी से मामूली विवाद के बाद घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने युवक को रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। नगर निवासी अनवार सैफी ने शुक्रवार को थाना जरीफनगर में अपने पुत्र बबलू सैफी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 26 जून की सुबह बबलू सैफी का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह घर से बाहर चला गया, लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे कस्बे, रिश्तेदारी व आस-पास के गांवों में तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शुक्रवार को बबलू के पिता ने थाना जरीफनगर में गुमशुदगी की तहर...