शाहजहांपुर, जनवरी 11 -- शाहजहांपुर। पत्नी से नाराज एक पेट्रोल पंप संचालक ने गुस्से में आकर अपने घरेलू सामान को सड़क पर डालकर आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना थाना बंडा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में हुए झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी। इसी बात से आक्रोशित होकर पेट्रोल पंप संचालक ने पत्नी से जुड़ा घरेलू सामान घर से बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि आग से कोई ...