बाराबंकी, अगस्त 25 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के इच्छा का पुरवा गांव में रविवार की रात पत्नी से हुए विवाद से आहत युवक ने आत्महत्या के लिए गोमती नदी में कूद गया। उधर युवक की तलाश में रातभर परिजन परेशान रहे। हालांकि सोमवार की सुबह युवक अचेत अवस्था में नदी के किनारे मिला। लोगों ने उसे नदी से निकाल कर स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग: सुबेहा थाना क्षेत्र के इच्छा का पुरवा मजरे चकौरा गांव निवासी बुधराम रावत (32) का रविवार की देर रात गांव के पास ही गोमती नदी में कूद गया। काफी देर तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। युवक को खोजने के लिए रात भर ग्रामीणों के साथ नदी तलहटी पर खाक छा...