हरिद्वार, सितम्बर 19 -- पत्नी से विवाद के बाद लातपा कर्मचारी ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर लिया है। कर्मचारी बीते सात दिन से घर से लापता था। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली की एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसके पहचान मुनेश कुमार पुत्र चंद्र पाल निवासी पेटी डांडा थाना भगवान पुर हाल निवासी अशोक वाटिका रानीपुर के रूप में हुई। पुलिस की जांच के बाद मालूम हुआ कि मुनेश बीते सात दिन से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी रानीपुर कोतवाली में दर्ज थी। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के चलते मुनेश ने घर छोड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...