हाथरस, जुलाई 15 -- हाथरस। कोतवाली सासनी के गांव सिंघर्र में पत्नी से विवाद के बाद ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगाों की भीड़ लग गई। कोतवाली सासनी के गांव सिंघर्र निवासी 28 वर्षीय सत्यवीर पुत्र सुखवीर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। रात को उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी से हुई कहासुनी के बाद गुस्साए युवक ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से युवक की मौत को ल...