लखनऊ, नवम्बर 8 -- अलीगंज सेक्टर जी में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर नकदी समेत करीब एक करोड़ के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंगस्टर मो. अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर ने वारदात करने से पहले अपनी पत्नी से दिन में रेकी कराई थी। इसके बाद साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी के जेवर और एक कार गैंगंस्टर के पास से बरामद कर ली है। अलीगंज एसीपी ऋषभ यादव के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश डालीगंज के कुतुबपुर निवासी मो. अकरम है। उसके पास से चोरी के जेवर, छह हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और सब्बल बरामद किया गया है। वह मूल रूप से नजीरपुरवा बहराइच का रहने वाला है। गिरोह में उसकी पत्नी नूर फातिमा और सीतापुर बिसवां निवासी साथी इरफान भी शामिल है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं...