संभल, जून 27 -- सीता रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार रात उस समय हंगामा मच गया, जब वहां काम कर रही एक नर्स से मिलने पहुंचे प्रेमी को उसके पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया। नहीं केवल अस्पताल में हंगामा हुआ, बल्कि बाहर निकलते ही पति और प्रेमी के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसे देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। शहर निवासी महिला एक निजी नर्सिंग होम में नर्स के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि उसका मुरादाबाद निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक भी मुरादाबाद के एक अस्पताल में काम करता है। गुरुवार रात करीब 8 बजे प्रेमी नर्स से मिलने अस्पताल पहुंचा, जहां दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना नर्स के पति को दे दी, जो तुरंत अस्पताल पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को अस्प...