अलीगढ़, जून 30 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगलिया बिजना में पत्नी से मिलने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक ने पत्नी पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर देने का आरोप लगाया है। गांव दमुआंका के जयकरण सिंह की बेटी पिंकी की शादी करीब सात वर्ष पहले टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मथना कीलपुर के प्रताप सिंह के फौजी बेटे मेघश्याम के साथ हुई थी। पिंकी के एक बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों पति पत्नी में पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो गया। न्यायालय में खर्चा व शादी में खर्च हुए रुपयों की मांग को लेकर एक मुकदमा चल रहा है, जो विचाराधीन है। टप्पल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को करीब तीन बजे मेघश्याम बाइक से पत्नी से मिलने के लिए गांव नगलिया बिजना पहुंचा। जहां उसकी पत्नी एक कॉस्म...