पौड़ी, अप्रैल 24 -- तहसील पौड़ी के राजस्व क्षेत्र कफोलस्यूं-एक के नौडियाल गांव की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट, हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर तहसील के मनियारस्यूं पट्टी स्थित मरोड़ा गांव की एक अनुसूचित जाति की महिला ने गांव के ही एक दंपति पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने दोनों मामलों की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा है। वहीं डीएम डा. आशीष चौहान ने दोनों मामलों की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने का आदेश जारी कर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। राजस्व क्षेत्र कफोलस्यूं-एक के नौडियाल गांव की एक महिला ने राजस्व पुलिस को तहरीर में कहा है कि बीते 17 अप्रैल को वह ...