रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट, धमकी और उसकी निजी चीज़ों पर कब्जे का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रीत विहार निवासी स्नेहा कोहली ने बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को सूरज कुमार पुत्र गोविंद राम निवासी अंबिका विहार से हुई थी। महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति बार-बार मारपीट व उत्पीड़न कर रहा था और पारिवारिक विवाद के चलते रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में काउंसलिंग भी चल रही है। स्नेहा ने कहा कि उसके पति ने कार व जेवर अपने कब्जे में रख लिए हैं और उन्हें बेचने की फिराक में है। आरोप है कि 8 नवंबर को वह अपने पिता के साथ कार लेने ससुराल गयी तो वहां उसके साथ मारपीट की गई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी ...