मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर। पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को अलग-अलग दो आरोपितों को पकड़ा गया। इनमें पुरानी गुदरी के पिंटू कुमार और पंकज मार्केट का विकास कुमार शामिल है। मामले में दोनों की पत्नियों ने नगर थाने में शिकायत की है। पुरानी गुदरी की महिला ने बताया कि उसका पति काम-धंधा नहीं करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। वहीं, पंकज मार्केट की महिला ने बताया कि पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। विरोध करने पर उसने मारपीट की है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...