शामली, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के ग्राम सुन्ना में पत्नी के साथ मारपीट और अवैध हथियार से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम सुन्ना निवासी खालिदा ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति इसरार और ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं और अवैध हथियार से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला द्वारा सूचना मिलते ही डायल 112 के टीम मौके पर पहुंच गई, और अभियुक्त इसरार को हिरासत में लिया। खालिदा की लिखित शिकायत के आधार पर थाने में अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा वह एक कारतूस बरामद कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस की तत्परता के चलते महिला की साथ अप्रिय घटना होने से बाल बाल बच गई।

हिंदी ह...