सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। मंगल नगर में एक महिला के साथ पति ने मारपीट की और आईफोन तोड़कर मुंह पर ठंडा पानी फेंक दिया। आरोप है कि पति पहले भी कई बार मारपीट कर धमका चुका है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलनगर निवासी महिला पूनम के मुताबिक पति शरद भार्गव आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उनसे झगड़ते हैं। 23 नवंबर की रात करीब 10 बजे जब वह सो रही थी तो पति ने बाहर से आकर डोर बेल बजाई। दरवाजा खोलते ही पति ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उनका आईफोन तोड़कर मुंह पर ठंडा पानी फेंककर मारपीट की। पति जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। महिला के मुताबिक पति ने पहले भी कई बार झगड़ कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाना जनकपुरी में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं उनके पति शरद भार्गव का कह...