नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। न्यू अशोक नगर इलाके में पत्नी से बदसलूकी करने पर कैब चालक ने एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी जगमोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मनोज नामक एक शख्स ने उसकी पत्नी से बदसलूकी की थी। मनोज मृतक मंजीत के दोस्त कृष्णा का साला है। जगमोहन ने जब मनोज की इस हरकत का विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। वारदात वाले दिन जगमोहन को मनोज व अन्य ने इस मामले को सुलझाने के लिए झंडा चौक के पास बुलाया था। वहां मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया। विवाद बढ़ने पर जगमोहन ने मंजीत पर ...