संवाददाता, अक्टूबर 21 -- यूपी के लखीमपुर में एक शख्स न्याय के लिए टावर पर चढ़ गया। उसने एक केस में न्याय की मांग की। उसके केस में मदद न मिलने पर उसने टॉवर पर चढ़कर हंगामा किया और धमकी दी। उसकी मांग है कि केस में कार्रवाई हो और उसे न्याय मिले। उसे टॉवर पर चढ़ा देख नीचे भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उतारने की कोशिश में लगी। बताया जा रहा है कि पत्नी के खाते से चार लाख रुपए निकल जाने के फ्रॉड में कार्रवाई न होने से नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को समझाने में लगी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के सुथना बरसोला गांव के राजू साहनी ने बताया कि वह सऊदी अरब में नौकरी करता था। वहां से वह पत्नी के खाते में ऑनलाइन पैसे भेजता...