हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के मैनपुरी जिले में घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम गुदेला में पत्नी के घर चले जाने से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से कुछ घंटे पहले उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की इसके बाद फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक का पत्नी से झगड़ा हुआ था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गुदेला निवासी 32 वर्षीय चंद्रभान पुत्र सेवाराम का शव शनिवार की सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की शादी सात साल ...