मुंगेर, अगस्त 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नयारामनगर थानान्तर्गत भगत चौकी नया टोला निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी अजय पासवान का 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन के अनुसार नीतीश ने पांच साल पहले जमुई की लड़की से लव मैरेज किया था। शादी के बाद एक बेटी हुई जो 3 साल की है। इस बीच नीतीश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण उसकी पत्नी अलग रह रही थी। पत्नी एक साल से हैदराबाद में काम कर रही थी। बुधवार की रात पत्नी से मोबाइल पर बातचीत के दौरान पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। सुबह जब मृतक की भाभी मोबाइल का चार्जर लेने उसके रूम में पहुंची तो नीतीश को पंखा से झूलता पाया। मृतक चार भाईयों में छोटा...