चित्रकूट, नवम्बर 25 -- मुख्यालय कर्वी के भैरोपागा मोहल्ला स्थित मंदाकिनी पुल में युवक ने आधी रात के समय ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवक ने फोन पर पत्नी से रात में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया। सुबह पुलिस के जरिए सूचना मिलने पर मृतक का भाई-भतीजा व अन्य दोस्त मौकेपर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बिहार के जनपद पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के कटेहिया निवासी 29 वर्षीय सुवन ऋषि अपने भाई छबिल व भतीजे रुपन के अलावा आठ अन्य दोस्तों के साथ गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। इन सभी ने मंडी में ही रहने के लिए किराए का कमरा ले रखा था। बताते हैं कि सोमवार की आधी रात करीब 12 बजे सभी लोग काम करने के बाद कमरे पहुंचे। इसके बाद खाना खाकर लेट गए। सुवन खाना खाने के बाद पत्नी रनिया से फोन पर बात करने लगा। जबकि उसका भाई...