गोरखपुर, जुलाई 1 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव निवासी करीमुन निशा (32) का शव सोमवार की सुबह करीब 11 बजे फंदे से लटका मिला। सुबह कमरे में सीलिंग फैन में दुपट्टे से लटके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सिकरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि पति से फोन कॉल पर कहासुनी के बाद वह कमरे में गई। इसके बाद बाहर नहीं आई। बड़ी बेटी करीब एक बजे स्कूल से घर पहुंची तो इसकी जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक, सिकरीगंज क्षेत्र के ठाटी निवासी सद्दाम हुसैन अहमदाबाद में रहकर सिलाई का काम करते हैं। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे सद्दाम ने मां आशिया के मोबाइल फोन पर कॉल कर पत्नी करीमुन निशा से बात कराने के लिए कहा। बात करने के दौरान ही पति-पत्नी में कहासुनी होने लगी। नाराज होकर करीमुन निशा फोन अप...