कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर। मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ला निवासी गुलाम गौसर अली उर्फ मैसर अली ने महिला थाना पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। मैसर अली का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी व ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। उसकी मां हार्ट की मरीज हैं। आए दिन उसकी पत्नी मां को परेशान करती है। एक हफ्ता पहले ससुराल वाले देर रात आए। उसका सारा सामान, रुपया जेवर आदि समेटा और पत्नी को लेकर चले गए। पूछताछ करने पर दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...