लखीसराय, जुलाई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पचना रोड संसार पोखर वार्ड संख्या 17 में बुधवार को युवक के जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जिन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान संसार पोखर निवासी राजकुमार राम उर्फ कुबो राम के 26 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के रूप में मजदूरी कर कर अपना आर्थिक उपार्जन करता है। उनको दो पुत्र भी है। घर में मां, पिता,भाई व बहन काफी अच्छा संबंध है। जिसके कारण उनकी पत्नी उनसे नाराज रहती है। हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहती है। पत्नी हमेशा परिवार से अलग रहने व उनसे संबंध खराब करने के लिए प्रेशर बनाते रहती है। मना करने पर गाली गलौज, मानसिक रूप से प्रताड़ित ...