धनबाद, नवम्बर 5 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बेहराकुदर सचिवालय के समीप झाड़ीनुमा जंगल में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बेहराकुदर गांव के ही युवक त्रिपुरारी सिंह (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरोरा पुलिस घटना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। आत्महत्या का कारण पति-पत्नी का विवाद बताया जाता है। आत्महत्या करने से पूर्व त्रिपुरारी ने अपने दोस्तों के वाट्सग्रुप में आत्महत्या करने का संदेश देते हुए एक वीडियो वायरल किया था। संदेश में उसने आत्महत्या का कारण पत्नी को ठहराया है। वाट्सएप देखते ही उसके दोस्त और परिजन उसकी तलाश शुरू कर दी। इस क्रम में उसका शव बेहराकुदर पंचायत सचिवालय के समीप स्थित जंगल में एक पेड़ में गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला। मृतक बीसीसीएलकर्मी का लगभग 6 माह पहले शादी हुई थी, ससुराल रामकनाली है। पिता क...