मऊ, नवम्बर 24 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोपा कोहना में रविवार की रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अपनी पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। बिजली आपूर्ति बंद करने के उपरांत घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से युवक को नीचे उतारा गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोपा कोहना निवासी रामबदन रविवार की देर रात्रि पत्नी से विवाद के बाद ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। युवक के ट्रांसफार्मर के चढ़ने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। आनन-फानन में बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कराया। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ा युवक किसी तरह से नीचे उतरा। नीचे उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।

हिंदी हिन...