गोरखपुर, नवम्बर 8 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज के वार्ड संख्या 9 आजाद नगर में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर के सामने खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आजाद नगर निवासी गुंजा शर्मा, पत्नी सोनू शर्मा से अलग रह रही हैं। दोनों की शादी के बाद तीन बच्चे हैं। बताया जाता है कि सोनू शर्मा शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। इसके चलते गुंजा अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी। शुक्रवार की देर शाम नाराज पति सोनू शर्मा अपनी पत्नी के घर पहुंचा और बाहर खड़ी हीरो होंडा बाइक में आग लगा दी। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना से भयभीत पत्नी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर अपने और बच्चों की जान को खतरा बताया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदम...