मैनपुरी, फरवरी 24 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटौरा में पत्नी से विवाद के बाद पति फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक का शव फंदे पर लटका मिला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटाई। ग्राम इटौरा निवासी 26 वर्षीय खेतपाल राजपूत पुत्र अमोल सिंह का शव रविवार की रात लगभग 8:30 बजे गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटका मिला। खेतपाल ने मफलर से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का घटनास्थल पर रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मौत का कारण पोस्टमार्टम ...