पटना, दिसम्बर 24 -- पति को मायके में पत्नी से नहीं मिलने देने पर पति गौतम कुमार ने अनहोनी की आशंका पर मंगलवार की रात थाने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायत पर मायके में जांच की, लेकिन वहां महिला से नहीं मिलने दिया गया। बाद में पुलिस फिर टीम के साथ मायके पहुंची तो जांच में डेढ़ लीटर शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर को गौतम कुमार (रहुई निवासी) ने शास्त्री नगर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि पत्नी सपना कुमारी को उसके ससुराल पक्ष के लोग जबरन अपने साथ ले गए हैं। उससे मिलने या बातचीत करने नहीं दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की डायल-112 की टीम पीड़ित के साथ बोर्ड कॉलोनी स्थित ससुराल पहुंची, लेकिन वहां भी उसे पत्नी से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद गौतम...