मिर्जापुर, अगस्त 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पत्नी से अप्राकृतिक दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोपी पति सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना में धारा हटाने पर विवेचक एसआई को निलंबित कर दिया गया था। आरोप था कि विवेचक ने अप्राकृतिक दुष्कर्म और गर्भपात की धारा हटा दी थी। आरोपी सिपाही कटरा कोतवाली में तैनात था। आरोपी सिपाही जौनपुर जिले के राजेपुर निवासी आशीष सरोज कटरा कोतवाली में तैनात था। वर्ष 2024 में आरोपी सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर गाली गलौज, उत्पीड़न, मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना उस दौरान विवेचक डंकीनगंज चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता कर रहे थे। आरोप है कि विवेचक ने विवेचना के दौरान अप्राकृतिक दुष्कर्म और गर्भपात की ध...