बोकारो, मई 9 -- छोटे भाई की पत्नी के साथ प्रेम संबंध में बड़े भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया। सेक्टर नौ शिवशक्ति कॉलानी स्थित ससुराल में रहनेवाले पटना निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव की हत्या उसके ही सगे बड़े भाई अजय गुप्ता ने एक लाख 40 हजार रुपए की सुपारी देकर करायी थी। हत्या की सुपारी मृतक के मित्र दुंदीबाग निवासी ऑटो चालक करण राय ने ली थी। इसके बाद करण ने चास के भगवती कॉलोनी निवासी अभिषेक महतो और शिवपुरी कालानी निवासी रोहित यादव को रुपए का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया। पुलिस ने अभिषेक और रोहित को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर लिया है। यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को पिंड्राजोरा थानेदार के सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पांच मई की सुबह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में हाइवे के किनारे धनंजय का श...