बिलासपुर, सितम्बर 1 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध संबंध के शक में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है। पुजारी को पूजा करने के बहाने बुलाया और सस्पेंशन पाइप से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि 31 अगस्त की सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून से लथपथ पाई गई थी। उसके सिर पर हथियार से चोट के निशान मिले थे। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। बिलासपुर एसएसपी राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। परिजनों और परिचितों के बयान के आधार पर पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही थ...