भागलपुर, जून 14 -- गोपालपुर थाना अंतर्गत कटचीरा गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में महज एक घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए नवगछिया पुलिस ने मुख्य आरोपी शूटर अनिल कुमार राय उर्फ मकरा मंडल, पिता जय प्रकाश मंडल घर कटचीरा गोपालपुर को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया। एसपी प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता जानकारी दी। बताया कि 12 जून को गोपालपुर थाना के कटचीरा गांव में मोहम्मद रिजवान नामक व्यक्ति को आरोपी के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्काल गोपालपुर थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।...