प्रधान संवाददात, मई 26 -- बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव पर कानून का शिकंजा कस सकता है। पत्नी से तालाक की मंजूरी के बैगर तेज प्रताप यादव का दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने का मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। ऐसे में विधि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उनकी पत्नी ऐश्वर्या चाहे तो उन्हें कानून के दायरे में लाया जा सकता है। हालांकि यह तभी संभव होगा जब पत्नी की तरफ से इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाए। कानून के जानकारों का तर्क है कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच तालाक का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कोर्ट में विचाराधीन। जबतक तालाक हो न जाए कोई शख्स किसी दूसरी महिला के साथ रिपलेशनशिप में नहीं रह सकता। ऐसा करना कानून की नजर में गलत है। यदि पत्नी की तरफ से कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए पति के खिला...