बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। कोठी थाना के छतौरा गांव में पत्नी से विवाद के बाद नाराज युवक ने घर में साड़ी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। उधर सतरिख थाना के कॉलोनी गांव में भी एक युवक ने फंदा लगा कर जान दे दी। इस घटना से दोनों ही घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। दरवाजा तोड़ कर कमरे से निकाला गया शव: कोठी संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के छतौरा गांव निवासी वंश बहादुर वर्मा (26) पुत्र राम प्रकाश वर्मा व इसकी पत्नी श्रीमती परिवार से अलग घर में रहते हैं। गुरुवार को दशहरा पर्व पर दोपहर में घर में चहल पहल नहीं होने पर वंश बहादुर का भाई गोलई घर के अंदर पहुंचा। लेकिन घर में सन्नाटा था। उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो पंख के हुक से साड़ी के फंदे से वंश बहादुर का शव लटका था। यह देख कर वह घबरा गया और चीखते हुए घर के बाहद...