प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र में ससुर खदेरी नदी पुल के नीचे मंगलवार को एक युवक का शव पाया गया। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय दुधई के रूप में की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दुधई के दो दिन पहले पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़े के बाद नदी में छलांग लगाने की बात सामने आई है लेकिन, घटना के समय पत्नी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। दुधई सैलीटर वैली में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। भदोही जिले के गोपीगंज गोहिलाव निवासी 30 वर्षीय दुधई की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। उससे एक बेटी है, जो गांव में दादा-दादी के साथ रहती है। तकरीबन पांच साल पहले दुधई ने वाराणसी की इंद्रावती से दूसरी शादी की थी। दुधई पत्नी इंद्रावती के साथ प्रयागराज में सैलीटर वैली में...