फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पत्नी से झगड़ा कर एक युवक ने शुक्रवार की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी ससुराल में रहता था। गांव मे दुकान चलाता था। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। फतेहगढ़ कोतवाली के धंसुआ गांव निवासी 34 वर्षीय राजेश ने रात 10 बजे के बाद पत्नी से हुये झगड़े में घर के कमरे के अंदर फांसी लगा ली। जब पत्नी ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा काटकर राजेश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। जिंदा समझकर सिपाही छोटेलाल उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज ने बताया कि जांच में सामने आया है...