बदायूं, जून 29 -- बगरैन, संवाददाता। घरेलू कलह से परेशान युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक की पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। पिता के घर लौटने पर युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे का है। यहां रहने वाला भजनलाल कोरी 32 वर्ष पुत्र अमर सिंह शनिवार दोपहर घर के अंदर पंखे से फंदे पर लटका मिला। परिवार के लोगों ने बताया कि भजनलाल की शादी 10 साल पहले फैजगंज बेहटा क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। बताया जा रहा है कि आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर भजनलाल ने अपनी पत्नी को ससुराल भेज दिया था। तीन-चार दिन पहले दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई थी।...