कौशाम्बी, मई 2 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के चांदेराई गांव निवासी एक सफाई कर्मी ने शुक्रवार सुबह घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे पत्नी से झगड़े की बात सामने आ रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। चांदेराई निवासी 26 वर्षीय अजय पुत्र प्रेमचंद्र मेहता प्राइवेट सफाई कर्मचारी था। उसके मता-पिता सरकारी सफाई कर्मी हैं। पश्चिमशरीरा के इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद सफाई कर्मी अपने कमरे में चला गया। कच्चे कमरे की धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर वह फांसी पर लटक गया। थोड़ी देर बाद पत्नी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब ही नहीं मिला। इस पर उसने अनहोनी की आशंका से भयभीत ह...