जयपुर, जुलाई 31 -- जयपुर में एक वार्ड बॉय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महज इसलिए, क्योंकि उसकी किसी महिला से कहासुनी हो गई थी, और वो महिला आरोपी में से एक की पत्नी थी। दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे युवक पर तीन बदमाशों ने अचानक पीछे से हमला किया और पेचकस से गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर फरार हो गए। मामला मालपुरा गेट थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने जांच कर 72 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। हत्या की ये वारदात इतनी हैरान करने वाली थी कि पुलिस भी शुरुआती जांच में चौंक गई। जिस हथियार से वार किया गया, वो कोई चाकू या तलवार नहीं बल्कि एक पेचकस था। आरोपियों ने इतनी बर्बरता से हमला किया कि युवक के गले में पेचकस घुस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला युवक दीनदयाल बैरवा (...