कानपुर, नवम्बर 26 -- चकेरी में पति से झगड़े के बाद पत्नी दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर घर से चली गई। जिसके बाद पति ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। करीब 30 मिनट बाद जब पत्नी लौटी तो पति का शव देख चीख पड़ी। इसके बाद पड़ोसियों ने हादसे की जानकारी पुलिस और युवक के परिजनों को दी। चकेरी के काजीखेड़ा निवासी 25 वर्षीय मोनू शर्मा चूड़ी की दुकान में काम करता था। डेढ़ साल पहले उसने घाऊखेड़ी की पूजा से प्रेम विवाह किया था। परिजनों की नाराजगी के कारण वह पत्नी से साथ किराये के मकान में रहता था। उनका 10 माह का बेटा अंश है। पूजा ने बताया कि पति नशे के लती थे। मंगलवार रात को वह शराब के नशे में घर पहुंचे थे। इसके बाद भी वह डिलीवरी के लिए रखे रुपये निकालकर ले जाने लगे। जिस पर पति से शराब पीने का विरोध जताया, तो वह झगड़ा करने लगे। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गई, ...