कौशाम्बी, जून 2 -- सिराथू पॉवर हाउस के समीप रेलवे की डीएफसी लाइन पर पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर क्षेत्र के बिजलीपुर गांव का 30 वर्षीय धर्मराज पुत्र ननका दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों ने बताया एक महीने पहले वह घर आया था। इसके बाद वापस काम पर नहीं जा रहा था। इसे लेकर पत्नी सीमा से आए दिन उसका झगड़ा होता था। रविवार की शाम भी पत्नी से विवाद हुआ। इसी के बाद नाराज होकर युवक घर से चला गया। सोमवार की सुबह सिराथू पॉवर हाउस के समीप रेलवे की डीएफसी लाइन पर उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली। इसकी जानकारी होते ही परिवार वाले बदहवास हालत में रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भे...