लखनऊ, फरवरी 16 -- बंथरा के वादे खेड़ा गांव में पुरोहित का काम करने वाले 32 वर्षीय अमित अ‌वस्थी उर्फ रोहित ने फांसी लगा ली। रविवार सुबह छत की अंटिया पर लगी सरिया में उनका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस की जांच में पता चला कि रविवार सुबह पत्नी रोशनी और परिवारीजन सोकर उठे। अमित के घर पर न मिलने पर रोशनी खोजबीन करती हुई जीने पर पहुंची तो अंटिया का दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाती रही। कोई उत्तर न मिलने पर पड़ोसी के घर से छत की अंटिया पर पहुंची। उसमें लगे रॉड के सहारे पति को फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी। परिवारीजन की मदद से फंदे से उतारकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि अमित का पत्नी से विवाद हो गया था। इस कारण उन्होंने फांसी लगाई है। परिवार में एक साल की बेटी और पांच साल का बेटा स्वास्त...