वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी। पत्नी से झगड़े के बाद शुक्रवार रात शिवपुर स्टेशन पर युवक ने फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने का प्रयास किया। आरपीएफ ने जिला अस्पताल पांडेयपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जंसा थानाक्षेत्र के हाथी बरनी निवासी 32 वर्षीय सुलेंद्र गौड़ का किसी बात पर शुक्रवार रात पत्नी से विवाद हो गया था। रात 9.55 बजे वह शिवपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से गुजर रही गंगा-सतलज एक्सप्रेस के सामने कूद गया। इस घटना में उसका दाहिना पैर कट गया। आरपीएफ कांस्टेबल रिंकू ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...