कौशाम्बी, अगस्त 7 -- कोखराज, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव निवासी एक अधेड़ ने गुरुवार की शाम पत्नी से झगड़े के बाद जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने देर शाम तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी थी। कशिया पश्चिम निवासी 53 वर्षीय महेश कुमार पुत्र बैजनाथ किसानी करता था। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी। इसी के बाद उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवार वाले आननफानन अधेड़ को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले लाश लेकर घर चले गए...