लखनऊ, सितम्बर 19 -- बंगला बाजार सेक्टर- जे में गुरुवार रात पत्नी से झगड़े के बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से आसपास दहशत फैल गई। पत्नी ने जान बचाने के लिए दोनों बच्चों और सास- ससुर के साथ खुद को कमरे में कैद कर लिया। आशियाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बंगला बाजार सेक्टर- जे निवासी स्वाती त्रिवेदी के मुताबिक पति अधिवक्ता अमित कुमार त्रिवेदी नशे के आदी हैं। वह अक्सर नशे की हालत में घर आकर गाली गलौज करते हैं। स्वाती का आरोप है कि रोज की तरह गुरुवार रात 10 बजे पति अमित त्रिवेदी नशे की हालत में घर आए गालियां देने लगे। उन्हें समझाने का प्रयास किया तो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर उनपर तान दिया। जान बचाने के लिए स्वाती ने भागरक अपने दोनों बच्चों और सास-ससुर के साथ खुद को कमरे में कैद कर लिया। दरवाज...