मेरठ, जुलाई 6 -- मेडिकल कैंपस में रविवार को 32 वर्षीय युवक ने पत्नी से झगड़े के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। मेडिकल कैंपस एफ 16 टाइप 1 निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व. सीताराम ने रविवार सुबह अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक मुकेश के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि मुकेश मेडिकल में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मुकेश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी एक वर्ष से अपने मायके सरधना में रह रही है। मुकेश और उसकी पत्नी का तलाक को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा है। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार क...