सहारनपुर, अगस्त 7 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार में पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही युवक की पत्नी झगड़ा होने पर मायके चली गई थी। इसके चलते ही युवक ने खुदकशी की है। वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार निवासी सोनू उर्फ सन्नी (35) पुत्र राधेश्याम टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सोनू का पत्नी से झगड़ा चल रहा था। इसको लेकर वह मानसिक तनाव में भी था। दो दिन पहले ही सोनू की पत्नी झगड़ाकर मायके चली गई थी। बड़तला यादगार में युवक पत्नी और दो बच्चों के संग रहता था, जबकि उसके माता-पिता दूसरे मकान में रहते थे। बुधवार रात वह रो...