देहरादून, अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी से झगड़े के दौरान एक आदमी ने पहले अपने 3 महीने के बेटे को खाई में फेंक दिया। उसके बाद खुद भी खाई में कूद गया। त्योहार वाले दिन वह नशे में घर आया था। इसी बात को लेकर पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के दबोली गांव में 30 साल के एक मजदूर ने पत्नी से झगड़े के दौरान अपने तीन महीने के बेटे को 300 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया। उसके बाद वह खुद भी खाई में कूद गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे 112 कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद लैंसडाउन थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पत्नी ने बताया कि नेपाल के दैलेख जिले का रहने वाला उसका पति शराब पीकर दोपहर करीब डेढ़ बजे उससे झगड़ा करने लगा था। लैंसडाउन थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रवेश ...