लखनऊ, जून 18 -- कल्ली पूरब में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने तीन बकरियों को काट दिया। पति की हरकत के बारे में पत्नी ने ही मोहनलालगंज एसीपी को सूचना दी, जिसके आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। कल्ली पूरब निवासी अफजारुनिशा को पति अकरुम ने बकरीद के समय पीटा था। पति के प्रताड़ित करने की शिकायत महिला ने थाने में की थी। इसके बाद से ही दंपति में विवाद चल रहा था। पत्नी के मुताबिक अकरुम शिकायत करने से नाराज था। इस कारण तीन बकरियों को काट दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...