मेरठ, दिसम्बर 13 -- जानी थाना क्षेत्र के सिसौला कलां गांव में शुक्रवार को हुई घटना से पूरे गांव में खलबली मच गई। पत्नी से कहासुनी होने के बाद युवक ने आपा खो दिया और खुद को आग लगा ली। युवक को लपटों में घिरा देख परिवार के लोग सन्न रह गए। किसी तरह परिजनों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि एक युवक घर से क्रिकेट खेलने गया था। जब वह खेलकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर युवक बौखला गया और उसने घर में सबके सामने खुद को आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन दहल गए और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आनन फानन में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई...