जमशेदपुर, फरवरी 26 -- टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के मामले में परसूडीह के गदरा निवासी युवक को पकड़ा है। आरपीएफ की पूछताछ में सामने आया कि युवक ने जुआ में हारने के बाद पत्नी से झगड़ा किया था। इसके बाद लाइन किनारे जाकर वंदे भारत पर पत्थर फेंकने लगा। युवक से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उसने पहले भी तीन बार ट्रेन पर पत्थरबाजी की है। इसके कारण आरपीएफ ने युवक को गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में जेल भेज दिया। अन्य घटनाओं में भी उसका रिमांड कराया जाएगा। ट्रेन पर पत्थर फेंकने से पूर्व युवक की अन्य लोगों से भी मारपीट हुई थी। ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ने जवानों की एक टीम बनाई है। क्योंकि चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में चार महीने के भीतर ट्रे...