बिजनौर, दिसम्बर 6 -- यूपी के बिजनौर में हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर खादर में सनसनीखेज घटना हुई है। शनिवार शाम पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकले पति की लाश उसके दोनों बच्चों के साथ खेत में मिली है। पति बच्चों को लेकर बाल कटाने जाने की बात कह कर निकला था। माना जा रहा है कि दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी खा लिया। इसी से तीनों की मौत हो गई। सूचना पर एएसपी देहात प्रकाश कुमार और सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने घटना की जानकारी ली। गांव मुबारकपुर खादर निवासी बाबूराम (28 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप की ससुराल थाना चांदपुर के गांव अकोंधा में है। तीन दिसंबर को बाबूराम परिवार के साथ ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। इससे नाराज बाबूराम पत्नी रीता और बच्चों 5 व...